खेलPosted at: Feb 8 2025 11:05PM गजा की गेंदबाजी से साैराष्ट्र 216 पर ढेर
राजकोट, 08 फरवरी (वार्ता) चिंतन गजा (48 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन शनिवार को यहां सौराष्ट्र की पहली पारी को 216 रन पर समेट दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिये थे। प्रियांक पंचाल 11 और आर्या देसाई दस रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी (69) और चेतेश्वर पुजारा (26) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभायी मगर सिद्धार्थ देसाई (35 रन पर दो विकेट) ने पुजारा को चलता कर सौराष्ट्र को करारा झटका दिया जिसके बाद उनके बल्लेबाजों क्रीज पर पैर जमाने में असफल रहे और पवेलियन लौटने की जल्दी में दिखायी दिये। जानी ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा। अर्पित वसावड़ा (39 नाबाद) ने एक छोर संभाले रखा मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया।
प्रदीप
वार्ता