मुंबई, 10 मार्च (वार्ता)सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की पुत्री और अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की आगामी फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं।
श्रिया पिलगांवकर ने वर्ष 2016 में वाईआरएफ के बैनर तले बनीं फिल्म फैन के जरिये बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। इस फिल्म में श्रिया ने शाहरुख खान के साथ काम किया था। श्रिया, निर्देशक मनीष शर्मा द्वारा 750 लड़कियों के ऑडिशन से फिल्म फैन के लिये चुनी गई। उन्होंने जल्द ही अपनी पहचान बना ली। श्रिया ने एमी-नॉमिनेटेड मिर्जापुर, ब्रिटिश सीरीज़ बीचम हाउस, गिल्टी माइंड्स, ब्रोकन न्यूज़ और ताज़ा ख़बर जैसी परियोजनाओं में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा अर्जित की।
श्रिया नई परियोजना के लिए यशराज फिल्म्स में लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर श्रिया द्वारा साझा की गई हाल ही में पर्दे के पीछे की एक तस्वीर ने प्रशंसकों के बीच अटकलों की लहर पैदा कर दी, जिन्होंने उनके हाथ में वाईआरएफ की स्क्रिप्ट देखी। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, श्रिया बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी, जो रोमांच को और बढ़ा देगा।इस प्रोजेक्ट में कथित तौर पर वाणी कपूर, सुरवीन चावला और गुल्लक फेम वैभव राज गुप्ता भी हैं।
प्रेम
वार्ता