राज्यPosted at: Jan 27 2025 2:13PM कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन की हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
अमृतसर 27 जनवरी (वार्ता) पंजाब में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कौशल चौधरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करके पंजाब में एक हत्या की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी, जिसमें प्रमुख सहयोगी पुनीत लखनपाल उर्फ शर्मा और नरिंदर कुमार उर्फ लल्ली शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पिछले तीन सालों से गिरफ्तारी से बच रहे थे। वे कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन (2022) और सुखमीत सिंह उर्फ डिप्टी (2021) की हत्याओं में सीधे तौर पर शामिल थे। वे राजस्थान में हाईवे किंग होटल पर अंधाधुंध फायरिंग करने और सितंबर 2024 में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने में भी शामिल थे।
पुलिस ने उनके पास से छह अत्याधुनिक हथियार और 40 जिंदा कारतूस अमृतसर के एसएसओसी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ठाकुर, यामिनी
वार्ता