दुनियाPosted at: May 16 2024 9:33AM स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री की हालत गंभीर, सर्जरी चल रही है
ब्रातिस्लावा, 15 मई (वार्ता) स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको को बुधवार को कई गोली लगने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और अभी उनकी सर्जरी चल रही है। यह जानकारी श्रम मंत्री एरिक टॉमस ने कहा।
श्री टॉमस ने स्लोवाकिया के मार्किज़ा ब्रॉडकास्टर से कहा कि प्रधानमंत्री की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि वह अधिक जानकारी नहीं दे सकते लेकिन कहा कि सर्जरी चल रही है।
अभय
वार्ता