भारतPosted at: Mar 22 2020 7:48PM एयर इंडिया के कर्मचारियों को परेशान कर रहे सोसाइटी वाले
नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य जिन सोसाइटी में रहते हैं वहाँ उनके पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहे हैं।
एयर इंडिया ने रविवार को बताया कि एयरलाइन्स की टीम ने विदेशों में कोराना वायरस से प्रभावित इलाकों से भारतीय नागरिकों को निकालने का सराहनीय काम किया है। लेकिन सोसाइटी के लोग इसकी तारीफ करने की बजाय उन्हें परेशान कर रहे हैं। वे उन्हें घर से निकलने से रोक रहे हैं और कई बार उन्होंने पुलिस को बुला लिया है।
एयर इंडिया ने बताया कि विदेश की उड़ानों में जाने वाले चालक दल के सदस्य बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। साथ ही आने के बाद उनकी डॉक्टरी जाँच की जाती है और वे 14 दिन सबसे अलग भी रहते हैं।
अजीत, उप्रेती
वार्ता