Tuesday, Jun 24 2025 | Time 10:24 Hrs(IST)
राज्य


बेटों ने की पिता, सौतेली मां और दो वर्ष के मासूम की हत्या

बेटों ने की पिता, सौतेली मां और दो वर्ष के मासूम की हत्या

प्रतापगढ़, 30 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में मुंगाणा टाण्डा गांव में दो दिन पहले लापता दंपती एवं उनके दो वर्षीय बेटे के शव पानी के एनिकेट में मिलने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक सूरजमल के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने मंगलवार को बताया कि हत्या के आरोप में लबाना की पहली पत्नी से हुए दो बेटों कनीराम लबाना एवं कांतिलाल लबाना को गिरफ्तार कर लिया है। पिता के दूसरे विवाह कर लेने से नाराज तीनों बेटों एवं परिवार की औरतों ने पिता, सौतेली मां एवं उनके दो वर्ष के बच्चे की हत्या करके शव बोरे में बंद कर एनिकेट में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि मुंगाणा टाण्डा गांव निवासी सूरजमल लबाना उसकी दूसरी पत्नी लच्छी बाई एवं दो वर्षीय बेटा 27 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से लापता थे। इनके बारे में 28 जुलाई को थानाप्रभारी शंभू सिंह को मुखबिर से उनकी हत्या हाेने की सूचना मिली। घटना के बाद से ही सूरजमल की पहली पत्नी के लड़के डायालाल, कनीराम और कांतिलाल भी गांव छोड़कर जा चुके थे।

श्री दास ने बताया कि गहन जांच के बाद कनीराम ओर कांतिलाल को सूरजमल और उसकी पत्नी ओर दो वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिता सूरजमल के दूसरे विवाह कर लेने एवं संपत्ति बंटवारे को लेकर उससे तीनों बेटे नाराज थे। इस बात को लेकर सूरजमल ने अपने तीनों बेटों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवाये थे।

27 जुलाई को डायालाल का पिता सूरजमल से घर में बाथरूम बनाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े में सूरजमल और उसकी दूसरी पत्नी लच्छीबाई के साथ मारपीट करने पर वे घायल हो गए। बाद में तीनों भाइयों और घर की औरतों ने मिलकर खेत ले जाकर तीनों की हत्या करके शव दो अलग-अलग बोरों में भर कर शाम को खेत के पास के पानी के एनीकेट में डाल दिया।

सुनील.अभय

वार्ता

More News
विधायक पर अभद्र टिप्पणी और थाने पर पथराव करने के 13 आरोपी गिरफ्तार

विधायक पर अभद्र टिप्पणी और थाने पर पथराव करने के 13 आरोपी गिरफ्तार

24 Jun 2025 | 10:11 AM

जैसलमेर, 23 जून (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधायक की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और उसके बाद पुलिस थाने पर हुए हंगामे एवं पथराव के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

see more..
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार

24 Jun 2025 | 9:32 AM

इंफाल, 24 जून (वार्ता) मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग अभियानों में दो उग्रवादियों को पकड़ा गया।

see more..