Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:19 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


स्टालिन ने किया मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल

स्टालिन ने किया मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल

चेन्नई,13 फरवरी (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को विभागों में मामूली फेरबदल किया।

राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सिफारिश के आधार पर दूध और डेयरी विकास मंत्री श्री आर.एस. राजकन्नप्पन के पास मौजूद खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का विभाग डॉ. के. पोनमुडी को आवंटित किया गया है और उन्हें फिर से वन और खादी मंत्री बनाया गया है।

याद रहे कि 28 सितंबर, 2024 को मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए अपने बेटे और युवा एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया था और पूर्व बिजली एवं आबकारी मंत्री वी सेंथिलबालाजी को भी फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया था। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा किए जाने के दो दिन बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। उन्हें उन्हीं विभागों का प्रभार दिया गया था जो उनके पास थे।

उस फेरबदल में श्री स्टालिन ने डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को भी नए मंत्री के रूप में शामिल किया था और तीन मंत्रियों- टी मनो थंगराज (दूध एवं डेयरी विकास मंत्री), गिंगी केएस मस्तान (अल्पसंख्यक कल्याण एवं अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री) और के रामचंद्रन (पर्यटन मंत्री) को हटा दिया था।

सोनिया,आशा

वार्ता