Wednesday, Nov 19 2025 | Time 05:10 Hrs(IST)
Business


शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का

मुंबई, 04 नवंबर (वार्ता) विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519.34 अंक (0.62 प्रतिशत) टूटकर 15 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 165.70 अंक यानी 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 25,597.65 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 16 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। धातु, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियलिटी, बैंकिंग और स्वास्थ्य समूहों में ज्यादा गिरावट देखी गयी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले सप्ताह नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में आज रही तेजी से भारतीय शेयर बाजार दबाव में हैं।
एनएसई में कुल 3,181 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,062 के शेयर लाल निशान में और 1,034 के हरे निशान में बंद हुए जबकि 85 कंपनियों के शेयर अंततः अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियां भी दबाव में रहीं। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.51 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.82 फीसदी टूट गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड में सबसे अधिक 3.13 प्रतिशत की गिरावट रही। इटरनल का शेयर 2.79 फीसदी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का 2.53, टाटा स्टील का 1.86, मारुति सुजुकी का 1.76 और बीईएल का 1.69 प्रतिशत टूट गया। एलएंडटी में 1.48 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.34, आईटीसी में 1.29, इंफोसिस में 1.17, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.15,ट्रेंट में 1.12, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.05 और एशियन पेंट्स में 1.02 प्रतिशत की गिरावट रही। कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाल निशान में रहे।
टाइटन में सबसे अधिक 2.28 प्रतिशत की तेजी रही। भारती एयरटेल का शेयर 1.89 फीसदी, बजाज फाइनेंस का 1.16, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.93 और भारतीय स्टेट बैंक का 0.72 प्रतिशत चढ़ा।
वैश्विक स्तर पर भी गिरावट देखी गयी। एशिया में जापान का निक्केई 1.74 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.79 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 फीसदी टूट गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.78 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.28 प्रतिशत नीचे था।
अजीत जितेन्द्र
वार्ता

More News

अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में अपने संवेदनशील क्षेत्रों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देगा भारत: गोयल

18 Nov 2025 | 8:53 PM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता वार्ता में भारत अपने किसानों, मछुआरों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के हितों की रक्षा को अनिवार्य मानता है।.

see more..

एचडी कुमारस्वामी और जुएल ओराम ने राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा किया

18 Nov 2025 | 8:16 PM

राउरकेला, 18 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने मंगलवार को 2025 को सेल, राउरकेला इस्पात का दौरा किया। .

see more..

भारत-अमेरिका भागीदारी मजबूत, रणनीतिक, आर्थिक में लगातार विकास हो रही है: गोयल

18 Nov 2025 | 8:14 PM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत-अमेरिका भागीदारी मजबूत है तथा रणनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में इसका निरंतर विस्तारित होता जा रहा है। .

see more..

वाहन उद्योग की तीन दिवसीय कौशल प्रदर्शनी राजधानी में शुरू

18 Nov 2025 | 7:34 PM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) की मंगलवार से यहां शुरू हुई तीन दिवसीय कौशल प्रदर्शनी में एक ट्राय-ए-स्किल जोन बनाया गया है जहां आगंतुक किसी कौशल विशेष में अपनी क्षमता आजमा सकते हैं। .

see more..

दिल्ली जिंस बाजार दो अंतिम

18 Nov 2025 | 7:31 PM

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के दिन के औसत थोक भाव इस प्रकार रहे :-.

see more..