Monday, Nov 17 2025 | Time 00:54 Hrs(IST)
खेल


केन विलियमसन को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिये चुनौती होगा: गावस्कर

केन विलियमसन को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिये चुनौती होगा: गावस्कर

मुबंई 14 नवंबर (वार्ता) भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि बुधवार को होने वाले विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से निपटना भारतीय गेंदबाजों के लिये चुनौती साबित हो सकता है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक विशेष साक्षात्कार में गावस्कर ने कहा “ केन बहुत महान खिलाड़ी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह बड़े ब्रेक से बाहर आया है। क्रीज पर वापस आते ही उसने रन बनाए हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि चोट से वापसी का कोई खास फर्क पड़ने वाला है। जरूरत पड़ने पर टर्न को कम करने के लिए वह पिच के नीचे जाने के लिए अपने पैरों का बहुत अच्छी तरह से उपयोग करता है और क्रीज का भी उपयोग करता है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है।”

कुलदीप यादव के सामने केन के असहज होने को नकारते हुये उन्होने कहा “ मुझे नहीं लगता कि वह कुलदीप को खिलाने को लेकर परेशान होंगे। उसे पता होगा कि उससे कैसे निपटना है। यदि जरुरी हो, तो आप उस पर बाउंड्री नहीं मारना चाहेंगे और ओवर में छह सिंगल्स निकालने की कोशिश करेंगे। किसी भी मानक के हिसाब से छह रन प्रति ओवर एक अच्छा स्कोरिंग रेट है, इसलिए वह ऐसा करने की कोशिश करेगा। जब बाउंड्री बॉल आएगी, तो वह बाउंड्री बॉल को हिट करेगा, इसलिए हमने अधिक जोखिम लेने की उसकी इच्छा देखी है।”

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा “ हमने शायद 2019 में केन विलियमसन का वह पक्ष नहीं देखा है, लेकिन यहां उन्हें हवा में प्रहार करते जरुर देखा है। वह शायद कुलदीप यादव के खिलाफ भी छक्के मारने की कोशिश करेंगे।”

विश्व कप में भारत ने सभी नौ लीग मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसका श्रेय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुये कहा “ भारत के सभी गेंदबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विरोधी खेमे में हलचल पैदा की है। विशेष रूप से बुमराह, रिवर्स स्विंग करने की उनकी क्षमता है। बुमराह ने बायें हाथ के बल्लेबाजों को खासतौर पर परेशान किया है। ”

उन्होने कहा कि न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के खिलाड़ी, कॉनवे और रचिन रविंद्र को बुमराह से चौकन्ना रहना होगा। इसके अलावा डेरिल मिशेल को जल्द आउट करने पर भारतीय गेंदबाज का फोकस होगा। भारत पूरे टूर्नामेंट में पावरप्ले में विकेट हासिल करने और नई गेंद के खिलाफ मध्यक्रम को बेनकाब करने में अच्छा रहा है। अगर मिशेल 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर लेते हैं तो उन्हे आउट करना टेढी खीर साबित हो सकता है।

प्रदीप

वार्ता

More News

हरिकृष्णा पाँचवें राउंड के टाईब्रेक में हारे; भारत की उम्मीदें अब अर्जुन एरिगैसी पर

16 Nov 2025 | 10:30 PM

पणजी, 16 नवंबर(वार्ता) फ़िडे विश्व कप 2025 में भारत की उम्मीदें पूरी तरह से दूसरे वरीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी पर निर्भर होंगी। इसका कारण यह है कि ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा रविवार को यहाँ ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा के खिलाफ पाँचवें राउंड के टाईब्रेक में हार गए।.

see more..

अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ फिर चैम्पियन बन रचा इतिहास

16 Nov 2025 | 9:30 PM

""देहरादून/रायपुर 16 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। देहरादून में हुई 28वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल तालिका में पहला स्थान हासिल किया है।.

see more..

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी 18 नवंबर को पहुँचेगी रायपुर

16 Nov 2025 | 8:26 PM

रायपुर, 16 नवंबर (वार्ता) एफआईएच जूनियर मेंस हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में हॉकी इंडिया, नयी दिल्ली द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का देश के 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा है और यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी आगामी 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचेगी।.

see more..

भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को विकेट नौ से हराया

16 Nov 2025 | 6:55 PM

राजकोट 16 नवंबर (वार्ता) निशांत सिंधु (चार विकेट) और हर्षित राणा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 68 ) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ए ने रविवार को दूसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।.

see more..

देशभर के पांच हजार से अधिक स्थानों पर हुआ ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन

16 Nov 2025 | 6:22 PM

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में टैगोर के शांतिनिकेतन, बोलपुर सहित देश भर के पांच हजार से से अधिक स्थानों पर आज ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र, निवासी और साइकिलिंग के शौकीन लोग गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के लोगों, प्रकृति और गति के बीच सामंजस्य के दृष्टिकोण से प्रेरित सक्रिय जीवन की भावना का सम्मान करने के लिए एक साथ आए। भारत भर में, हजारों स्कूली बच्चों ने खेलो इंडिया कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे सड़कें स्वास्थ्य, आनंद और समावेशिता के जीवंत गलियारों में बदल गईं। स्कूलों, सामुदायिक समूहों, फ़िटनेस क्लबों और नागरिक स्वयंसे.

see more..