Monday, Jun 23 2025 | Time 20:52 Hrs(IST)
बिजनेस


पीएचएफ लीजिंग का मुनाफा 62 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली 17 मई (वार्ता) पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड ने इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 92.52 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 57.16 लाख रुपये की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि इस तिमाही में उसका कुल कारोबार 10.89 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2023 में समाप्त तिमाही के 6.56 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है।
उसने कहा कि मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 3.88 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के 1.15 करोड़ रुपये की तुलना में 236 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह से कंपनी का राजस्व भी पिछले वित्त वर्ष के 17.73 करोड़ रुपये की तुलना में 95प्रतिशत बढ़कर 34.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
शेखर
वार्ता