Tuesday, Apr 29 2025 | Time 23:34 Hrs(IST)
बिजनेस


शेयर बाजार में धमाल, 10.7 लाख करोड़ कमाकर निवेशक मालामाल

मुंबई, 15 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने के साथ ही मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन पर विचार करने के संकेत से सेंसेक्स में उछाल से 10.7 लाख करोड़ रुपये कमाकर आज निवेशक मालामाल हो गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 1577.63 अंक अर्थात 2.10 प्रतिशत की उड़ान भरकर पांच कारोबारी सत्र के बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,734.89 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इस उछाल के बाद बाजार का पूंजीकरण 4,12,24,362.13 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह अमेरिकी ट्रम्प के चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों तक के लिए स्थगित रखने के निर्णय से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से बीते शुक्रवार 11 अप्रैल को सेंसेक्स 1310.11 अंक अर्थात 1.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,157.26 अंक पर पहुंच गया। इससे बीते शुक्रवार को बाजार मूल्यांकन बढ़कर 4,01,55,574.05 करोड़ रुपये हो गया।
इस तुलना के आधार मंगलवार को बाजार मूल्यांकन में 1,068,788.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और निवेशक मालामाल हो गए।
सूरज
वार्ता