Wednesday, Apr 30 2025 | Time 00:11 Hrs(IST)
बिजनेस


भारतीय यात्री अच्छे स्थानीय सामान की खरीद को प्राथमिकता देते हैं: अमेरिकन एक्सप्रेस रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया की 2025 की ग्लोबल ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन के लिए निकलने वाले 81 प्रतिशत भारतीय अपनी देश-विदेश की यात्रा में उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय सामान (जैसे, कॉफी बीन्स, फ़ारसी कालीन, इतालवी चमड़े के सामान) खरीदने को प्राथमिकता देते हैं।
सर्वे के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के भारतीय किसी महंगे सामान की खरीद, खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी इस साल यात्रा की तैयारी कर रहे हैं रहें और गंतव्य के चयन में रुचि और खर्च दोनों में संतुलन रखना चाहते हैं। यात्रा संबंधी सूचनाओं और बुकिंग में भारतीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का खूब प्रयोग करते हैं।
मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार 92 प्रतिशत भारतीय अपनी यात्रा की याद को सजोए रखने के लिए कुछ खास तरह के सामान की तलाश करते हैं, ताकि वे उन्हें अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा कर सकें और उससे जुड़ी कहानी को भी उन्हें बता सके।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रमण पर निकलने वाले भारतीय यात्री यात्रा के इरादे और योजना को पूरी सोच समझ के साथ तय करते हैं। वे स्थान विशेष की चीजों और हस्तनिर्मित सामानों की खरीदारी करने से लेकर, महंगी खरीदारी करने या किसी संगीत कार्यक्रमों और खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए यात्रा करते हैं।
अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कंट्री मैनेजर संजय खन्ना ने कहा, “भारतीय पहले से कहीं ज़्यादा जानकारी रखते हैं और समझदार हैं और अपनी यात्रा के दौरान समग्र अनुभव चाहते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस अपने कार्ड सदस्यों की प्राथमिकताओं को समझता है और उनकी यात्रा के हर पहलू के ज़रिए यात्रा, भोजन, खरीदारी और मनोरंजन पर ज़्यादा मूल्य पाने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने कहा जबकि 81 प्रतिशत अपनी अगली यात्रा पर उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय सामान (जैसे, कॉफी बीन्स, फ़ारसी कालीन, इतालवी चमड़ा) खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। स्थानीय छोटे व्यवसायों का समर्थन करना महत्वपूर्ण है।
इसी तरह 50 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे 2025 में कोई एक लक्जरी सामान/निवेश वस्तु खरीदने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बना रहे हैं जबकि 58 प्रतिशत किसी विशिष्ट संगीत कार्यक्रम या शो के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों गंतव्यों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।
इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 36 प्रतिशत भारतीय इस वर्ष खेल आयोजन को देखते और 32 प्रतिशत ने देश-विदेश में लंबे सफर की योजना बनायी है। इस साल खेल देखने के लिए यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे भारतीय भारतीय क्रिकेट (63 प्रतिशत) और फुटबॉल (38 प्रतिशत) को प्राथमिकता दे रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय यात्री समझदारी से खर्च करते हैं। इसी संदर्भ में 79 प्रतिशत ने कहा कि भारतीय 2025 में अवकाश यात्रा (उड़ान, होटल, कार किराए पर लेना) के लिए रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करना चाहते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 84 प्रतिशत भारतीयों का मानना ​​है कि क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड को अन्य लॉयल्टी कार्यक्रमों के साथ जोड़ना अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सबसे अच्छा मूल्य प्रदान करता है। इसी तरह 50 प्रतिशत भारतीय अपने क्रेडिट कार्ड को रोज़मर्रा के खर्चों के अलावा डाइनिंग पार्टनर से जोड़ रहे हैं।
यात्रा की योजना बनाते समय, भारतीय आमतौर पर यात्रा वेबसाइटों (67 प्रतिशत), सोशल मीडिया (55 प्रतिशत) और दोस्तों/परिवार की सिफारिशों (51 प्रतिशत) पर समीक्षाओं का उपयोग करते हैं। भारतीय यात्रा की जगह चुनते समय रुचि और बजट में संतुलन बना कर चलते हैं।
सर्व के मुताबिक 79 प्रतिशत भारतीय आमतौर पर अपनी यात्रा से पहले प्रासंगिक यात्रा ऐप डाउनलोड करते हैं। 48 प्रतिशत भारतीय अपनी यात्रा के सभी पहलुओं को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर बुक करते हैं।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
More News
बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

30 Apr 2025 | 12:03 AM

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने नीदरलैंड की तीन दिन की यात्रा में बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ रॉटरडैम बंदरगाह अधिकारियों के साथ भारतीय बंदरगाहों के निकट सहयोग पर विशेष चर्चा की।

see more..
रुपया आठ पैसे मजबूत

रुपया आठ पैसे मजबूत

29 Apr 2025 | 11:58 PM

मुंबई, 29 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 85.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..