Wednesday, Apr 30 2025 | Time 00:13 Hrs(IST)
बिजनेस


डॉ. अंबेडकर ने समानता, न्याय और समरसता के लिए अपना जीवन समर्पित किया : ईसीआर

हाजीपुर, 15 अप्रैल (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने आज कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता, न्याय और समरसता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
श्री सिंह ने मंगलवार को डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में ईसीआर मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, न्याय और समरसता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को विश्वभर में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो यह दर्शाता है कि वे न केवल सामाजिक सुधारक थे बल्कि एक महान विचारक और शिक्षाविद भी थे।
महाप्रबंधक ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक जाति या समुदाय तक सीमित नहीं थे। उन्होंने दलितों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधारों के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बाबा साहेब के प्रगतिशील विचारों को अपनाते हुए देश को अधिक समावेशी और प्रगतिशील बनाने में योगदान दें।
इस मौके पर ईसीआरईयू के महासचिव मृत्युंजय कुमार, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेल इम्प्लाइज एसोसिएशन, ईसीआर के जोनल सचिव पवन कुमार राम और अपर जोनल सचिव शंभुनाथ राम ने भी बाबा साहेब के जीवन मूल्यों और विचारों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
सूरज
वार्ता
More News
बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

30 Apr 2025 | 12:03 AM

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने नीदरलैंड की तीन दिन की यात्रा में बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ रॉटरडैम बंदरगाह अधिकारियों के साथ भारतीय बंदरगाहों के निकट सहयोग पर विशेष चर्चा की।

see more..
रुपया आठ पैसे मजबूत

रुपया आठ पैसे मजबूत

29 Apr 2025 | 11:58 PM

मुंबई, 29 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 85.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..