Thursday, Jun 19 2025 | Time 15:52 Hrs(IST)
बिजनेस


….

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक की तेजी के साथ 82,643.73 अंक पर खुला लेकिन भारी बिकवाली से थोड़ी देर बाद ही 82,240.40 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 82,680.79 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 82,445.21 अंक के मुकाबले 0.06 प्रतिशत उतरकर 82,391.72 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी भी 93 अंक चढ़कर 25,196.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,055.45 अंक के निचले जबकि 25,199.30 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,103.20 अंक की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 अंक पर सपाट बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एशियन पेंट 1.27, बजाज फाइनेंस 1.16, टाटा स्टील 0.99, बजाज फिनसर्व 0.92, आईसीआईसीआई बैंक 0.84, मारुति 0.82, रिलायंस 0.69, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.65, एचडीएफसी बैंक 0.64, भारती एयरटेल 0.62, इटरनल 0.45, एसबीआई 0.37, सन फार्मा 0.29 और टाइटन 0.28 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, टेक महिंद्रा 2.27, टाटा मोटर्स 2.01, इंफ़ोसिस 1.51, एचसीएल टेक 1.18, इंडसइंड बैंक 1.17, टीसीएस 1.16, अल्ट्रासिम्को 1.16, आईटीसी 0.96, एक्सिस बैंक 0.93, नेस्ले इंडिया 0.78, एनटीपीसी 0.64, अदानी पोर्ट्स 0.51, कोटक बैंक 0.42, पावरग्रिड 0.18 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे।
सूरज
वार्ता
More News
रुपया नौ पैसे टूटा

रुपया नौ पैसे टूटा

18 Jun 2025 | 11:49 PM

मुंबई, 18 जून (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की बढ़त के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नौ पैसे टूटकर 86.43 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
मतदाता सूची के अद्यतन के 15 दिन के अंतर जारी हो जाएगा मतदाता को फोटो पहचान-पत्र: चुनाव आयोग

मतदाता सूची के अद्यतन के 15 दिन के अंतर जारी हो जाएगा मतदाता को फोटो पहचान-पत्र: चुनाव आयोग

18 Jun 2025 | 11:42 PM

नयी दिल्ली, 18 जून (वार्ता) मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र (एपिक) का तेजी से वितरण सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने नयी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रारंभ की है।

see more..