Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:09 Hrs(IST)
मनोरंजन


भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक को सुनती है अनुजा साठे

मुंबई, 05 जुलाई (वार्ता) अभिनेत्री अनुजा साठे का कहना है कि भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले वह सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक या श्री एम जैसे वक्ताओं को सुनती हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक मेगा शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' अपने गहन कथानक और दमदार अभिनय से दर्शकों को लगातार मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस शो में एक अहम् भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री अनुजा साठे अपनी प्रभावशाली और भावनात्मक रूप से समृद्ध अदाकारी के लिए खूब सराहना बटोर रही हैं। भावनात्मक गहराई वाले दृश्यों को निभाना न केवल चुनौतीपूर्ण होता है, बल्कि मानसिक रूप से थकाने वाला भी हो सकता है। अनुजा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना ही उनके प्रभावी प्रदर्शन की कुँजी है।
अपने अभिनय में जमीन से जुड़ी और सच्ची उपस्थिति के लिए जानी जाने वालीं अनुजा ने एक ऐसी दिनचर्या विकसित की है, जो उन्हें शांत, एकाग्र और भावनात्मक रूप से उपस्थित रहने में मदद करती है। मुश्किल शूटिंग शेड्यूल और भावनात्मक रूप से माँग वाले दृश्यों के बीच सहजता बनाए रखने के लिए अनुजा अपने दिन की शुरुआत कुछ मिनटों के ध्यान (मेडिटेशन) से करती हैं। शॉट्स के बीच वे शांतिदायक भाषण और मधुर वाद्य संगीत सुनती हैं, ताकि मन शांत रहे। ये छोटे लेकिन ध्यानपूर्ण अभ्यास उन्हें अपने किरदार में सहजता से प्रवेश करने और लंबे, व्यस्त शूटिंग दिनों में स्थिर बने रहने में मदद करते हैं।
अनुजा ने कहा, ऐसी भूमिका निभाना, जिसमें भावनात्मक गहराई और गरिमा हो, पूरी तरह से उस किरदार में डूबने की मांग करता है। इसके लिए मुझे एक ऐसी प्रक्रिया विकसित करनी पड़ी, जो मुझे शूटिंग के शोरगुल के बीच भी केंद्रित बनाए रखे। मैंने समय के साथ जाना कि ध्यान और शांत संगीत मेरे लिए एंकर का काम करते हैं। जब कोई भावनात्मक रूप से भारी सीन करना होता है, तो मैं एक शांत कोना ढूँढती हूँ, आँखें बंद करती हूँ और बस शाँति से साँस लेती हूँ। मैं अक्सर सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल ट्रैक्स या श्री एम जैसे सुकून देने वाले वक्ताओं को सुनती हूँ, क्योंकि ये मेरे मन के भीतर की बेचैनी को शांत करने में मदद करते हैं। हर किसी की अपनी-अपनी प्रक्रिया होती है, लेकिन मेरे जीवन में ये छोटी-छोटी और मौन चीजें सबसे बड़ा फर्क लाती हैं।
'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' हर सोमवार से शुक्रवार, रात 7:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर प्रसारित होता है।
प्रेम
वार्ता