Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:22 Hrs(IST)
भारत


मोदी ने दी पासवान को जयंती पर श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली 05 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि श्री पासवान ने आजीवन सामाजिक न्याय के लिए काम किया है और इसके लिए वह समर्पित होकर काम करते रहे हैं। कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए उन्होंने जो काम किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ''एक्स'' पर एक पोस्ट में कहा ''पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।''
अभिनव , जांगिड़
वार्ता