Tuesday, Apr 29 2025 | Time 23:53 Hrs(IST)
खेल


भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त में बंगलादेश का दौरा, तीन एकदिवसीय, तीन टी-20 मैच खेलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त में बंगलादेश का दौरा, तीन एकदिवसीय, तीन टी-20 मैच खेलेगी

मुम्बई 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगस्त में बंगलादेश दौरे पर सफेद गेंद से तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारतीय टीम आगामी बंगलादेश दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले दो वनडे और अंतिम दो टी-20 मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरा एकदिवसीय और पहला टी-20 मैच चटगाँव के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वर्ष 2014 के बाद पहली बार होगा जब मेहमान टीम (भारत) मेजबान टीम (बंगलादेश) से तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा, “यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से है। भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे। बंगलादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले और यह मनोरंजक सीरीज होगी।”

भारतीय टीम को 13 अगस्त को ढाका पहुंचना है। टीम 17 और 20 अगस्त को पहले दो एकदिवसीय मैच खेलेंगी, इसके बाद टीम 23 और 26 अगस्त को तीसरा एकदिवसीय और पहला टी20 मैच खेलने के लिए चटगाँव जाएंगी। दोनों देशों की क्रिकेट टीम 29 और 31 अगस्त को अंतिम दो टी-20 मैच खेलने के लिए ढाका लौटेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह दौरा 2025 टी-20 एशिया कप की अंतिम तैयारी के हिसाब से अहम होगा। एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है।

राम, उप्रेती

वार्ता

More News
नरेंद्र कुमार ने  माउंट अन्नपूर्णा पर फहराया तिरंगा

नरेंद्र कुमार ने माउंट अन्नपूर्णा पर फहराया तिरंगा

29 Apr 2025 | 10:31 PM

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के हिसार जिले के मिंगनी खेड़ा गांव के निवासी पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने विश्व की सबसे खतरनाक चोटियों में से एक माउंट अन्नपूर्णा जिसकी ऊंचाई 8,091 मीटर है, पर तिरंगा झंडा फहरा कर हरियाणा का पहला पर्वतारोही बनने का गौरव हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का लक्ष्य

29 Apr 2025 | 10:26 PM

नयी दिल्ली 29 अप्रैल (वार्ता) अंगकृष रघुवंशी (44), रिंकू सिंह (36), अजिंक्य रहाणे और रहमानउल्लाह गुरबाज (26-26) तथा सुनील नारायण (27) रनों की पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया।

see more..