खेलPosted at: Apr 15 2025 8:24PM भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त में बंगलादेश का दौरा, तीन एकदिवसीय, तीन टी-20 मैच खेलेगी

मुम्बई 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगस्त में बंगलादेश दौरे पर सफेद गेंद से तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम आगामी बंगलादेश दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले दो वनडे और अंतिम दो टी-20 मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरा एकदिवसीय और पहला टी-20 मैच चटगाँव के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वर्ष 2014 के बाद पहली बार होगा जब मेहमान टीम (भारत) मेजबान टीम (बंगलादेश) से तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा।
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा, “यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से है। भारत ने सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे। बंगलादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले और यह मनोरंजक सीरीज होगी।”
भारतीय टीम को 13 अगस्त को ढाका पहुंचना है। टीम 17 और 20 अगस्त को पहले दो एकदिवसीय मैच खेलेंगी, इसके बाद टीम 23 और 26 अगस्त को तीसरा एकदिवसीय और पहला टी20 मैच खेलने के लिए चटगाँव जाएंगी। दोनों देशों की क्रिकेट टीम 29 और 31 अगस्त को अंतिम दो टी-20 मैच खेलने के लिए ढाका लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह दौरा 2025 टी-20 एशिया कप की अंतिम तैयारी के हिसाब से अहम होगा। एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है।
राम, उप्रेती
वार्ता