खेलPosted at: Apr 15 2025 10:31PM मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया
नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) टोक्यों ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू को आज भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है।
मंगलवार को हुये चुनाव में मीराबाई को सभी खिलाड़ियों ने समर्थन दिया।
आयोग का अध्यक्ष चुने जाने पर मीराबाई चानू ने कहा, “मैं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए महासंघ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं। साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे कायम रखने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”
उन्होंने कहा, “मैं सभी खिलाड़ियों की ओर से आवाज़ उठाने और उनकी समस्याओं को सामने रखने का काम पूरी ईमानदारी से करूंगी। मुझे भरोसा है कि हम बिना किसी बाहरी दबाव के अपने खेल पर फोकस कर सकें, इसके लिए मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगी।”
मीराबाई चानू ने टोक्यो खेलों में 49 किग्रा वर्ग में कुल 210 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता था।
राम
वार्ता