Tuesday, Apr 29 2025 | Time 22:25 Hrs(IST)
खेल


मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया

मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) टोक्यों ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू को आज भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है।

मंगलवार को हुये चुनाव में मीराबाई को सभी खिलाड़ियों ने समर्थन दिया।

आयोग का अध्यक्ष चुने जाने पर मीराबाई चानू ने कहा, “मैं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए महासंघ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं। साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे कायम रखने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”

उन्होंने कहा, “मैं सभी खिलाड़ियों की ओर से आवाज़ उठाने और उनकी समस्याओं को सामने रखने का काम पूरी ईमानदारी से करूंगी। मुझे भरोसा है कि हम बिना किसी बाहरी दबाव के अपने खेल पर फोकस कर सकें, इसके लिए मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगी।”

मीराबाई चानू ने टोक्यो खेलों में 49 किग्रा वर्ग में कुल 210 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता था।

राम

वार्ता

More News
शादमन इस्लाम का शतक, बंगलादेश ने बनाई 64 रन की बढ़त

शादमन इस्लाम का शतक, बंगलादेश ने बनाई 64 रन की बढ़त

29 Apr 2025 | 8:52 PM

चटगांव 29 अप्रैल (वार्ता) शादमन इस्लाम (120), मुशफिकुर रहीम(40) और अनामुल हक (39) रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह के सत्र में जिम्बाब्वे की पारी को 227 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए स्टंप के समय सात विकेट पर 291 का स्कोर खड़ा कर 64 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

see more..