Sunday, Nov 9 2025 | Time 02:53 Hrs(IST)
खेल


अर्शदीप समझते हैं कि हम अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं : मोर्कल

करारा, 04 नवम्बर (वार्ता) अर्शदीप सिंह ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद से सिर्फ़ तीन टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से एक उन्होंने रविवार को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीसरे टी20 मैच में 35 रन देकर 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। लेकिन कम ही खिलाड़ियों के आने के कारण, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि अर्शदीप को पता है कि टीम टी20 विश्व कप के 100 दिन से भी कम समय में अलग-अलग संयोजनों को आजमा रही है।
मोर्कल ने चौथे टी20 की पूर्वसंध्या पर बुधवार को कहा, "मुझे लगता है कि अर्शदीप अनुभवी हैं, वह समझते हैं कि एक बड़ी बात यह भी है कि हम अलग-अलग संयोजनों को आजमा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वह जानते हैं कि वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, उन्होंने पावरप्ले में हमारे लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं, इसलिए हम जानते हैं कि वह टीम के लिए कितने मूल्यवान हैं। लेकिन इस दौरे पर, हमारे लिए दूसरे संयोजनों पर भी नजर डालना जरूरी है और वह इस बात को समझते हैं।"
आगामी वैश्विक आयोजन के लिए खिलाड़ियों की एक विस्तृत श्रृंखला को देखते हुए, मोर्कल ने कहा कि चयन के लिहाज से यह आसान नहीं है, और खिलाड़ी निराश होंगे। "चयन के मामले में निराशा हमेशा रहेगी, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर यह कभी-कभी बेकाबू हो जाती है।"
"हमारे लिए, हमारी तरफ से (टीम प्रबंधन के नजरिए से), हम बस उन्हें कड़ी मेहनत करने और मौका मिलने पर तैयार रहने के लिए कहते रहते हैं। और जैसा आपने कहा, टी20 विश्व कप से पहले अब सीमित मैच हैं, इसलिए हमारे लिए यह देखना जरूरी है कि खिलाड़ी दबाव में कुछ परिस्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं, वरना यह हमारे लिए अज्ञात रहेगा।"
टी20 विश्व कप नजदीक होने के कारण, मोर्केल का मानना था कि यह बेहद जरूरी है कि कोई कसर न छोड़ी जाए और उनका मानना था कि अलग-अलग विकल्पों के साथ खेलने से टीम को यह समझने में मदद मिलेगी कि कुछ खिलाड़ी अलग-अलग परिस्थितियों में दबाव को कैसे संभालते हैं। उन्होंने टीम के अनुकूलनशील होने पर भी ज़ोर दिया।
"आपके पास विकल्प उपलब्ध होने चाहिए। मुझे लगता है कि अगर आप दुनिया भर में देखें, तो हर टीम विकल्पों के साथ खेल रही है। हाँ, हमें शायद एक या दो संयोजन पता होंगे जो हमने तय किए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैच में आपको अनुकूलनशील होने की जरूरत है। आपको यह जानना होगा कि कुछ खिलाड़ी आपको अलग-अलग भूमिकाओं में कहां विकल्प दे सकते हैं।''
"और मुझे लगता है कि विश्व कप नजदीक होने के कारण, आप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। आप दो साल बाद बैठकर यह नहीं कहना चाहेंगे कि काश हमने ऐसा किया होता या इस संयोजन को थोड़ा और समय दिया होता, तो यह विकसित हो जाता। तो हाँ, मुझे लगता है कि यह समझदारी से खेलने की बात है।"
मोर्कल ने नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में भी जानकारी दी, जो गर्दन में ऐंठन के कारण क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने में बाधा के कारण पहले तीन टी20 मैचों के लिए चोटिल हो गए थे। "उन्होंने आज अपना सारा काम किया जो उनसे अपेक्षित था, क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उन्होंने सभी में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए अब हम आकलन के बाद पता लगाएंगे कि वह किस स्थिति में हैं।"
राज
वार्ता
More News

आठ नदियों के नाम पर होंगे अयोध्या प्रीमियर लीग की टीमों के नाम

08 Nov 2025 | 9:29 PM

लखनऊ 08 नवंबर (वार्ता) अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) आयोजन समिति एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान को अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का उपाध्यक्ष घोषित किया है।.

see more..

विश्व आर्चरी एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य चुने गये वीरेंद्र सचदेवा

08 Nov 2025 | 8:04 PM

नई दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ढाका में हुई बैठक में सर्वाधिक वोटों से विश्व आर्चरी एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य चुने गये l.

see more..

रविंदर बने फ्री पिस्टल विश्व चैम्पियन, ओलंपियन एलावेनिल ने जीता एयर राइफल में कांस्य

08 Nov 2025 | 7:59 PM

नयी दिल्ली, 08 नवम्बर (वार्ता) भारतीय निशानेबाजी टीम को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली, जब रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। इसके बाद दो बार की ओलंपियन और एशियाई चैम्पियन एलावेनिल वलारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व पदक है। यह फाइनल दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैम्पियन बान ह्यो-जिन ने जीता।.

see more..

एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझने के करीब

08 Nov 2025 | 6:41 PM

दुबई, 08 नवम्बर (वार्ता) एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझने के करीब है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों ने आखिरकार बर्फ पिघला दी है। आईसीसी के कुछ अधिकारियों की मध्यस्थता से हुए समझौते के बाद, दोनों बोर्ड - जो लंबे समय से एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर असहमत थे - सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करने और गतिरोध समाप्त करने के करीब पहुंच गए हैं।.

see more..

जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को 211 के स्कोर पर समेटा

08 Nov 2025 | 6:34 PM

नयी दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) आकिब नबी (पांच विकेट), वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक (दो-दो विकेट ) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 211 रन के स्कोर पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय जम्मू कश्मीर ने 31 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे।.

see more..