Sunday, Nov 9 2025 | Time 02:53 Hrs(IST)
खेल


रोहित और कोहली का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की ओर से खेलना लगभग असंभव

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) रोहित शर्मा और विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका ए टीम के भारत दौरे पर आने वाली तीन मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। भारत ए टीम 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी - सभी दिन/रात के मैच - लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एकदिवसीय प्रारूप में खेलने वाले इन दो वरिष्ठ क्रिकेटरों के टीम में शामिल होने की संभावना नहीं है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक-दो दिन में भारत ए टीम की घोषणा कर सकता है, लेकिन पता चला है कि चयनकर्ताओं के पास इन तीन मैचों के लिए कुछ योजनाएं हैं और इन मैचों के लिए इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की संभावना नहीं है।
रोहित और विराट, जिन्होंने सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व किया, ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय मैच खेले और दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया - रोहित, वास्तव में, मैन ऑफ द सीरीज रहे - लेकिन उन्हें लय में आने के लिए दो या तीन मैचों की आवश्यकता थी। पहले मैच में असफल रहने के बाद, रोहित ने 73 और नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि विराट ने पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया (नाबाद 74)। अगर दोनों ऑस्ट्रेलिया में इतने प्रभावशाली नहीं होते तो स्थिति अलग हो सकती थी।
वर्तमान में भारत ए की एक टीम बेंगलुरु के सीओई में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की श्रृंखला खेल रही है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारत ए ने 2 नवंबर को समाप्त हुए पहले चार दिवसीय मैच में जीत हासिल की। दूसरा मैच गुरुवार (6 नवंबर) से शुरू होगा।
भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टेम्बा बावुमा की टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करने के लिए बैठक करेंगे और इसी बैठक में भारत ए टीम का भी चयन हो सकता है। टेस्ट टीम की बात करें तो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, सिवाय एन जगदीशन की जगह ऋषभ पंत को शामिल किए जाने की उम्मीद के।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के गत विजेता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता में और 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेले जायेंगे।
राज
वार्ता
More News

आठ नदियों के नाम पर होंगे अयोध्या प्रीमियर लीग की टीमों के नाम

08 Nov 2025 | 9:29 PM

लखनऊ 08 नवंबर (वार्ता) अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) आयोजन समिति एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान को अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का उपाध्यक्ष घोषित किया है।.

see more..

विश्व आर्चरी एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य चुने गये वीरेंद्र सचदेवा

08 Nov 2025 | 8:04 PM

नई दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ढाका में हुई बैठक में सर्वाधिक वोटों से विश्व आर्चरी एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य चुने गये l.

see more..

रविंदर बने फ्री पिस्टल विश्व चैम्पियन, ओलंपियन एलावेनिल ने जीता एयर राइफल में कांस्य

08 Nov 2025 | 7:59 PM

नयी दिल्ली, 08 नवम्बर (वार्ता) भारतीय निशानेबाजी टीम को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली, जब रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। इसके बाद दो बार की ओलंपियन और एशियाई चैम्पियन एलावेनिल वलारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व पदक है। यह फाइनल दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैम्पियन बान ह्यो-जिन ने जीता।.

see more..

एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझने के करीब

08 Nov 2025 | 6:41 PM

दुबई, 08 नवम्बर (वार्ता) एशिया कप ट्रॉफी विवाद सुलझने के करीब है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों ने आखिरकार बर्फ पिघला दी है। आईसीसी के कुछ अधिकारियों की मध्यस्थता से हुए समझौते के बाद, दोनों बोर्ड - जो लंबे समय से एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर असहमत थे - सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करने और गतिरोध समाप्त करने के करीब पहुंच गए हैं।.

see more..

जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को 211 के स्कोर पर समेटा

08 Nov 2025 | 6:34 PM

नयी दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) आकिब नबी (पांच विकेट), वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक (दो-दो विकेट ) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 211 रन के स्कोर पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय जम्मू कश्मीर ने 31 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिये थे।.

see more..