राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 1 2024 10:44PM छत्तीसगढ़ में गाज गिरने से मां-बेटे की मौतबलरामपुर, 01 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थानाक्षेत्र के अंतर्गत शारदापुर में गुरूवार दोपहर गाज गिरने से खेत में काम कर रहे मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बलरामपुर जिले के शारदापुर निवासी धनबसिया (62) एवं उसके पुत्र हिमाचल (27) के रूप में की गई है। मृतकों के शवों को मर्च्युरी में रखा गया है। शुक्रवार को शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गरने से आठ बकरियों एवं दो गायों की भी मौत हो गई। सं.अभय वार्ता