राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 15 2025 8:24PM गया : अंतर जिला गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामदगया, 15 अप्रैल (वार्ता) बिहार की गया जिला पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर हथियार सहित चोरी के कई सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुमार कौशल ने ने बताया कि जिले में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी, इसे लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इसके बाद टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मियों के सहयोग से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी की गई, जहां एक साथ सात अंतर जिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उनकी निशानदेही पर अन्य थाना क्षेत्र से भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। चोर गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। श्री कौशल ने बताया कि इनके पास से देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस, तीन मोबाइल, तीन लैपटॉप, चार्जर एवं अन्य चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं। गिरोह के लोग गया, जहानाबाद, नवादा आदि जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके ऊपर पूर्व से कई मामले भी दर्ज हैं। पूछताछ में अपराधियों ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।सं.सतीशवार्ता