Wednesday, Apr 30 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


करंट लगने से एक युवक की मौत

भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की संजय नगर कालोनी का निवासी सतीश ककोटे (25) सुबह के समय अपने घर से बाहर निकल रहा था। तभी घर के दरवाजे को पकड़ते ही उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे में उसके घर के टीवी, पंखे और कूलर आदि भी जले हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
विश्वकर्मा
वार्ता