राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 15 2025 10:14PM दो दिवसीय संभाग स्तरीय पुलिस दिवस कार्यक्रम आरम्भचित्तौड़गढ़ 15 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में दो दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यक्रम दुर्ग पर सफाई एवं रक्तदान सहित अन्य आयोजनों के साथ आरम्भ हो गया। कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष का संभाग स्तरीय कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आज से प्रारम्भ हो गया है। जिसके तहत सुबह विश्वविख्यात दुर्ग पर जिले के 150 पुलिस कर्मी एवं अधिकारी, जेसीआई चेतक क्लब, नगर परिषद एवं यूनिटी ऑफ फोर्ट क्लब सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में कुम्भा महल, व्यू पाइंट, विजय स्तम्भ जैसे स्मारकों पर सफाई की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जोशी ने कहा कि दुर्ग हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे साफ एवं स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। सुबह पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अत्याचार) मुकेश सांखला के नेतृत्व में कुल 57 पुलिसकर्मिर्यों एवं अधिकारियों ने रक्तदान किया। दोपहर में गोल प्याउ स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थिर्यों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार के रूप में नकद राशि एवं प्रशस्ती पत्र दिये जाएंगे। बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश मीणा के आतिथ्य में मुख्य कार्यक्रम परेड, एवं सलामी होंगे जबकि शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।सं सुनील , जांगिड़वार्ता