राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 15 2025 10:15PM मुरादाबाद में गति शक्ति योजना के तहत यूपी का पहला लॉजिस्टिक प्रोजेक्ट शुरुमुरादाबाद , 15 अप्रैल (वार्ता) उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पर हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डोमेस्टिक ट्रेन के संचालन का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल हिंद टर्मिनल का गति शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पहला लोजिस्टिक्स प्रोजेक्ट है। मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक ( डीआरएम) मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि मंडल भर में निरंतर व्यापारियों के माल यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी क्रम में व्यापारियों की सुविधा के लिये पिछली तीन फरवरी को मुरादाबाद मंडल के दलपतपुर स्टेशन पर हिन्द गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का कामर्शियल नोटिफिकेशन किया जा चुका है। दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पर हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डोमेस्टिक ट्रेन के संचालन का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा द्वारा मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर टर्मिनल हेड राकेश उपाध्याय, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री योगेश कुमार तथा रेलवे के अलावा कंपनी के कर्मचारी उपस्थित रहे। मंगलवार को पहली डोमेस्टिक कंटेनर रैक का पलवल से हिन्द गति शक्ति कार्गो टर्मिनल,दलपतपुर में आगमन हुआ। बताया गया कि जीसीटी संचालन से शहर के जाम से निजात मिलेगा और आर्थिक बचत भी होगा। हिंद टर्मिनल डोलरा गांव में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का निर्माण भी कर रहा रहा है, जिसका संचालन अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसके चालू होने से आयात एवं निर्यात में सुविधा मिलेगी। दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल हिंद टर्मिनल का गति शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पहला लोजिस्टिक्स प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे के नज़दीक स्थित हैं और नो एंट्री जोन के अंतर्गत नहीं आता है। हिन्द टर्मिनल दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से कंटेनर ट्रेन और डोमेस्टिक एवम डायरेक्ट पोर्ट एक्सपोर्ट (डीपीई) में कार्य करने को तैयार है।दलपतपुर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से कोई भी व्यापारी रेल नियमानुसार अपना माल गंतव्य के लिए बुक कर सकता है एवं अन्य स्थान से माल बुक कर यहाँ माल मंगा सकता है, जिसके लिए इस टर्मिनल पर मैनजमेंट द्वारा निर्धारित कुछ राशि हैंडलिंग चार्ज के रूप में देय करनी होगी। जिसके लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, दलपतपुर के मैनजमेंट से संपर्क किया जा सकता है तथा इस सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम ) कार्यालय, मुरादाबाद से संपर्क किया जा सकता है।सं प्रदीपवार्ता