Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:43 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चंडीगढ़ नगर निगम स्मार्ट पार्किंग परियोजना शुरू करेगा

चंडीगढ़, 19 मई (वार्ता) चंडीगढ़ नगर निगम ने सोमवार को स्मार्ट पार्किंग परियोजना शुरू करने की घोषणा की।
नगर निगम में इसे लेकर सब पैनल प्रमुख सौरब जोशी की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई। बैठक के बाद टीम ऑटोमेटेड पार्किंग प्रणाली और स्मार्ट फीचर्स देखने एलांते मॉल भी गयी।
नगर निगम के अनुसार स्मार्ट पार्किंग परियोजना के तहत एक मोबाइल ऐप के जरिए पार्किंग जगह ढूँढने, बुक करने और पार्किंग की फीस भरने की सुविधा मिलेगी और ब्लॉक घूमने से छुटकारा मिलेगा और सेंसर एवं कैमरे उपलब्ध पार्किंग जगहों की अपडेट मोबाईल ऐप पर देंगे। पार्किंग फीस का भुगतान कार्ड, डिजिटल वैलै आदि से कैशलेस होगा। कूपन या टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी और प्रवेश व निकासी बिंदुओं पर नंबर प्लेट की पहचान करने वाली प्रौद्योगिकी से सीधे प्रवेश एवं निकासी होगी।
इसके अलावा फीस दिन के समय, मांग के अनुसार घटती-बढ़ती रहेगी। इसी के साथ अतिरिक्त सुविधाएं जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी निगरानी की सुरक्षा आदि भी मिलेंगी।
श्री जोशी ने बताया कि निगम जल्दी ही अनुभवी स्मार्ट पार्किंग कंपनियों से प्रस्ताव मंगएगा।
महेश.श्रवण
वार्ता