Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के फुलियां कलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थानाध्यक्ष माया बैरवा के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने आरोपी बाबूलाल कीर को गिरफ्तार किया है।
एक अप्रैल को यह मामला तब सामने आया, जब एक निजी विद्यालय की 15 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा के पेट में दर्द
होने पर परिजन उसे विजयनगर अस्पताल ले गए, जहां जांच में लड़की के गर्भवती होने का पता चला। चिकित्सा विभाग
ने इसकी सूचना विजयनगर थाने को दी। विजयनगर थाने से सूचना फुलियां कलां थाने में देने के बाद फुलियां कलां थाना पुलिस हरकत में आई।
विजयनगर अस्पताल में पीड़िता ने शिशु को जन्म दिया। इस मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाए जाने पर थानाधिकारी बैरवा ने संज्ञान लेकर स्वयं मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी माया बैरवा ने जच्चा और बच्चा दोनों को डीएनए जांच के लिए भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, पीड़िता से पुलिस पूछताछ और न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। 23 अप्रैल को आरोपी बाबूलाल ने फुलियां कलां थाने में समर्पण कर दिया। उस समय पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए उसका सैंपल लेकर उसे छोड़ दिया था। अब डीएनए जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने
पर पुलिस ने आरोपी बाबूलाल कीर को गिरफ्तार कर लिया है।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता