Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:00 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

छपरा, 19 मई (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तेजपुरवा गांव निवासी नसीम आलम की पत्नी नुसरत प्रवीण (24) के मायके वालों नगर थाना क्षेत्र के करीम चक मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुन्ना और मोहम्मद फिरोज के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके बहन की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को फंदे से लटका दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सभी ससुराल वाले घर छोड़कर भाग निकले हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
सं.सतीश
वार्ता