राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 10 2025 3:41PM भगदड़ मामला: राजभवन ने सिद्दारमैया के दावे का किया खंडनबेंगलुरु, 10 जून (वार्ता) कर्नाटक में राज्यपाल थावरचंद गहलोत के कार्यालय ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सम्मान समारोह के आयोजन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। इस सम्मान समारोह को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजभवन ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने राज्यपाल गहलोत को चार जून को विधान सौध में राज्य द्वारा आयोजित समारोह में व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था, जहां आईपीएल 2025 चैंपियन आरसीबी को सम्मानित किया गया था। राजभवन की ओर से किया गया खुलासा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस शाम हुई भगदड़ के मद्देनजर सरकार के बचाव का खंडन करता है। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। श्री सिद्दारमैया ने पहले अपने प्रशासन को इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखने की कोशिश करते हुए कहा था, “यह कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित नहीं किया गया था। मैं केवल एक आमंत्रित व्यक्ति था। राज्यपाल को भी आमंत्रित किया गया था। मुझे स्टेडियम में कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।” राज्यपाल कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आरसीबी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विधान सौधा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया।” श्री गहलोत ने शुरू में राजभवन में आरसीबी टीम की मेजबानी करने की योजना बनाई थी, लेकिन समन्वय के लिए मुख्य सचिव से संपर्क करने पर उन्हें बताया गया कि राज्य सरकार विधान सौधा में कार्यक्रम की मेजबानी करेगी। इस तथ्य पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कर्नाटक सरकार ने भीड़ से संबंधित संभावित खतरों के बारे में पुलिस की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उस शाम स्थिति अनियंत्रित हो गयी थी। हजारों प्रशंसक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकत्र हो गये, जिसके कारण भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गयी।श्री सिद्दारमैया ने कहा है कि यह त्रासदी किसी राज्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जुड़ी नहीं थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जनता दल-सेक्यूलर पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी सरकार ने भगदड़ मामले को गंभीरता से लिया है।”उधर, आलोचकों का तर्क है कि विधान सौध में शीर्ष खिलाड़ियों और सार्वजनिक हस्तियों को शामिल करते हुए एक हाई-प्रोफाइल समारोह आयोजित करने के राज्य सरकार के फैसले ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाया और स्टेडियम की ओर बेकाबू भीड़ उमड़ पड़ी। संतोष, उप्रेतीवार्ता