Thursday, Jun 19 2025 | Time 15:53 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नशा मुक्त हरियाणा के लिए मानस हेल्पलाइन 1933

चंडीगढ़, 10 जून (वार्ता) हरियाणा सरकार ने नागरिकों से मानस हेल्पलाइन 1933 के इस्तेमाल की अपील की है जो मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में समुदाय को सशक्त बनाने के लिए तैयार की गई है।
गृह विभाग अवर मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिसरा ने यहाँ जारी बयान में कहा कि सातों दिन, चौबीसों घंटे चलने वाली इस गोपनीय हेल्पलाइन पर नागरिक मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी साझा कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नशामुक्ति और पुनर्वास सेवाओं के लिए मार्गदर्शन और मदद के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई समाज के पूर्ण सहयोग के बिना नहीं जीती जा सकती।
उन्होंने बताया कि सरकार ने कानूनी मोर्चे पर कड़ी कार्रवाई की है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पहले चार महीनों में 22 किलो हेरोइन, 57 किलो चरस, 1520 किलो गंज, 87 किलो अफीम और 6766 किलो चूरा पोस्त जब्त किया है और 1130 मामले दर्ज किए हैं तथा 1801 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महेश, उप्रेती
वार्ता