राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jun 10 2025 5:07PM पंजाब में बिजली की मांग अब तक की सर्वाधिक 16,249 मेगावाट रहीपटियाला 10 जून (वार्ता) पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी और धान की फसल ने राज्य की बिजली की मांग को अभूतपूर्व रूप से बढ़ा दिया है। राज्य में मंगलवार को बिजली की मांग रिकॉर्ड तोड़ 16,249 मेगावाट तक पहुंच गयी, जो पिछले साल 29 जून को दर्ज 16089 मेगावाट की अधिकतम मांग को पार कर गयी।पीएसपीसीएल के प्रवक्ता वी के गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड. (पीएसटीसीएल) की एसएलडीसी वेबसाइट पर लोड ग्राफ 16000 मेगावाट से अधिक नहीं दिखाता है और इसे अपडेट करने की जरूरत है। अगर मौजूदा मौसम का मिजाज बरकरार रहा तो आने वाले दिनों में पंजाब में बिजली की अधिकतम मांग संभावित रूप से 17000 मेगावाट से अधिक हो सकती है। पीएसपीसीएल का दावा है कि वह इस अनुमानित मांग को पूरा करने के लिये अधिक बिजली आयात करने और स्थानीय उत्पादन को अनुकूलित करने सहित अतिरिक्त उपाय करने को तैयार है।उत्तरी ग्रिड से विद्युत प्राप्त करने की सीमा 10400 मेगावाट है तथा आदर्श परिस्थितियों में इसकी अधिकतम विद्युत उपलब्धता लगभग 6500 मेगावाट हो सकती है। आज राज्य में सभी थर्मल यूनिट चालू हैं। राज्य क्षेत्र में रोपड़ थर्मल 680 मेगावाट, लहरा मोहब्बत 830 मेगावाट और गोइंदवाल 505 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहा है। निजी क्षेत्र में राजपुरा थर्मल 1325 मेगावाट और तलवंडी साबो 1860 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहा है। रणजीत सागर की तीन यूनिटों समेत सभी हाइड्रो यूनिट दोपहर में काम कर रही हैं। सोमवार को पीएसपीसीएल ने 3295 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की, जिसकी अधिकतम मांग लगभग 15640 मेगावाट रही। ठाकुर.श्रवण वार्ता