राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 11 2025 1:49PM पुलिस मुख्यालय ने जारी किए थानों में कर्मचारियों की पदस्थापना के निर्देशभोपाल, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्त समेत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को थानों में कर्मचारियों की पदस्थापना के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।मुख्यालय की ओर से आज जारी निर्देशों के अनुसार पुलिस की कार्यप्रणाली पारदर्शी होने के लिए ये आवश्यक है कि लंबे समय से थानों में पदस्थ कर्मचारियों को समय समय पर स्थानांतरित किया जाए। इससे जनता के बीच शिकायतें कम होंगी। पूर्व में भी इस प्रकार के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कतिपय इकाइयों द्वारा उनका पालन नहीं किया जा रहा है, इसलिए उन्हें एक बार फिर जारी किया जा रहा है। निर्देश के अनुसार किसी एक थाने में किसी कर्मचारी की पदस्थापना अधिकतम पांच साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ये अवधि पूरी होने के बाद किसी कर्मचारी को उसी थाने में उसी पद पर नहीं रखा जाए। पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे अपने जिले के हर थाने में इन नियमों के पालन के संबंध में निरीक्षण करें।गरिमावार्ता