राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jul 5 2025 11:55PM तेलंगाना: सिगाची फैक्ट्री विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुईहैदराबाद 05 जुलाई (वार्ता) तेलंगाना के सिगाची फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 40 हो गई। गत 30 जून को हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मुन मुन चौधरी (50) ने आज सुबह पटनचेरु के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे संगारेड्डी में रासायनिक फैक्ट्री में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके पैतृक स्थान भेजने की व्यवस्था की है। अधिकारियों के अनुसार 22 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जिनमें से 11 आईसीयू में हैं जबकि अन्य 12 को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना के समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद नौ श्रमिकों के बारे में संदेह है कि वे अभी भी लापता हैं।जांगिड़वार्ता