राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 6 2025 12:31AM महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डोंगावकर का निधनछत्रपति संभाजीनगर 05 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अशोक पाटिल-डोंगावकर का शनिवार को निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। श्री डोंगावकर का राजनीतिक जीवन कई दशकों तक फैला रहा, जिसके दौरान उन्होंने सरपंच, जिला परिषद सदस्य, विधायक और राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें गंगापुर तालुका के विकास को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए जाना जाता था। उन्होंने भागीरथी शिक्षा सोसायटी और मुक्तेश्वर शिक्षा सोसायटी के अध्यक्ष और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक और भूमि विकास बैंक के निदेशक के रूप में भी कार्य किया। श्री डोंगावकर ने मराठवाड़ा क्षेत्र को प्रभावित करने वाले कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई।जांगिड़वार्ता