Wednesday, Nov 19 2025 | Time 04:55 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


प्रधानमंत्री गुवाहाटी हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और नामरूप उर्वरक परियोजना की रखेंगे आधारशिला

गुवाहाटी, 04 नवंबर (वार्ता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया।
अपने आधिकारिक आवास पर लगभग 20 मिनट तक चली बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे के नए टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करने और नामरूप में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया परिसर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।
एलजीबीआई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल, जिसे अत्याधुनिक सुविधा बताया जा रहा है, से गुवाहाटी को एक प्रमुख विमानन केंद्र में बदलकर पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह टर्मिनल सालाना 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे क्षेत्र में हवाई यातायात में काफी आसानी होगी।
नामरूप अमोनिया-यूरिया परिसर, एक बार पूरा हो जाने पर, पूरे पूर्वोत्तर में उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे क्षेत्र के कृषि क्षेत्र को समर्थन मिलेगा।
मुख्यमंत्री सरमा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आदरणीय मोदी जी की सहमति के लिए आभारी हूँ। हम उनके आगमन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"
बाद में ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री ने लिखा, "आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ।"
उन्होंने कहा, "हमने उन्हें असम के लोगों को दो प्रमुख परिवर्तनकारी परियोजनाएँ समर्पित करने के लिए आमंत्रित किया है।" उन्होंने आगे बताया कि पहली परियोजना गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे का बिल्कुल नया टर्मिनल है। यह अत्याधुनिक परियोजना गुवाहाटी को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी और शहर को 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, "दूसरी परियोजना नामरूप में 10,601 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ब्राउन फील्ड अमोनिया-यूरिया परिसर की आधारशिला है। यह परियोजना पूरे पूर्वोत्तर के लिए महत्वपूर्ण उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।"
इन ऐतिहासिक आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री का असम दौरा जल्द ही होने की उम्मीद है, जो राज्य के बुनियादी ढाँचे और औद्योगिक विकास में एक और बड़ी उपलब्धि होगी।
सैनी
वार्ता
More News

आंध्र प्रदेश में एक करोड़ का इनामी माओवादी मारा गया

18 Nov 2025 | 10:05 PM

पडेरू, 18 नवंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट के घने जंगल क्षेत्र में स्थित मारेडुमिली गाँव में एक भीषण मुठभेड़ में कुख्यात माडवी हिडमा उर्फ संतोष सहित छह माओवादी मारे गए हैं।.

see more..

दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का बुधवार को कोयंबटूर में उद्घाटन करेंगे मोदी

18 Nov 2025 | 9:47 PM

चेन्नई, 18 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु की वस्त्र नगरी कोयंबटूर के दौरे पर आयेंगे और यहां दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। .

see more..

केरल में 96 प्रतिशत से अधिक एसआईआर फॉर्म वितरित

18 Nov 2025 | 9:01 PM

तिरुवनंतपुरम, 18 नवंबर (वार्ता) केरल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत राज्य भर में 96 प्रतिशत से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। .

see more..

प्रतियोगी परीक्षा में ब्लूट्रथ डिवाइस का प्रयोग करते रोहतक का युवक गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 8:55 PM

देहरादून, 18 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बावजूद परीक्षाओं में प्रतियोगी नकल करने के दुस्साहस करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को देहरादून के एक परीक्षा केंद्र से एसएससी द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी पदो के लिये आयोजित कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल एक्जामिनेशन (टायर-1) की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एक प्रतियोगी से ब्लूट्रथ डिवाइस बरामद हुई है। .

see more..

एबीवीपी के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस सोमनाथ होंगे मुख्य अतिथि

18 Nov 2025 | 8:49 PM

देहरादून,18 नवंबर (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28 से 30 नवम्बर को उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिनिधि कार्यकर्ता शामिल होंगे। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि अंतरिक्ष वैज्ञानिक व इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ होंगे। .

see more..