Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:38 Hrs(IST)
दुनिया


फिलीपींस टाइफून मिसाइल प्रणाली को हटाने के वादों का सम्मान करे : चीन

बीजिंग, 14 फरवरी (वार्ता) चीनी सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को फिलीपींस की निंदा करते हुए कहा कि उसने दक्षिण चीन सागर मामले में टाइफून मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली की तैनाती को सौदेबाजी के रूप में इस्तेमाल किया तथा चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां उसके लोगों की भलाई और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को खतरे में डालती हैं।
राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने एक मीडिया प्रश्न के जवाब में यह टिप्पणी किया, जिसमें फिलीपींस की ओर से यह कहा गया था कि अगर चीन उसके क्षेत्रीय दावों को रोकता है, तो वह टाइफून प्रणाली अमेरिका को वापस कर देगा।
श्री झांग ने टाइफून मिसाइल प्रणाली एक रणनीतिक संपत्ति और एक आक्रामक हथियार बताते हुए कहा कि फिलीपींस ने बार-बार अपने शब्दों से मुकरते हुए इस प्रणाली को अमेरिका की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लाया है।
श्री झांग ने कहा कि इस प्रकार निर्णय केवल उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा को दूसरों के हाथों में सौंप देगा और भूराजनीतिक टकराव एवं क्षेत्र में हथियारों की होड़ के जोखिम को बढ़ा देगा।
यह कहते हुए कि फिलीपींस का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय संधियों की एक श्रृंखला द्वारा परिभाषित किया गया है, श्री झांग ने कहा कि चीन के नानशा कुंदाओ और हुआंगयान दाओ फिलीपींस क्षेत्र से बाहर आते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष के लिए प्रासंगिक जल में कानून-प्रवर्तन गतिविधियां संचालित करना वैध, कानूनी और निंदा से परे है।
श्री झांग ने कहा कि फिलीपींस पक्ष से टाइफून मिसाइल प्रणाली को यथाशीघ्र हटाने की आवश्यकता है जिससे यह अपने खुले वादों का सम्मान कर सके और जल्द ही संवाद और परामर्श के सही मार्ग पर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि चीन आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा जिससे वह दृढ़ता से उकसावे और उल्लंघनों का मुकाबला कर सके और अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता, समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा कर सके।
अभय.संजय
वार्ता
More News
आधिपत्यवादी सोच न थोपे अमेरिका: चीन

आधिपत्यवादी सोच न थोपे अमेरिका: चीन

27 Mar 2025 | 11:46 AM

बीजिंग, 27 मार्च (वार्ता) चीन ने अमेरिका से अपनी आधिपत्यवादी सोच को उस पर न थोपने का आग्रह किया है और कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों को शीत युद्ध की पुरानी मानसिकता से न देखे।

see more..
ट्रम्प ने की 25 प्रतिशत नए ऑटो शुल्क लगाने की घोषणा

ट्रम्प ने की 25 प्रतिशत नए ऑटो शुल्क लगाने की घोषणा

27 Mar 2025 | 11:43 AM

वाशिंगटन, 27 मार्च (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को दो अप्रैल से 25 प्रतिशत ऑटो शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की।

see more..
ईद से पहले इंडोनेशिया में ट्रेन-कार की टक्कर में 04 लोगों की मौत, 03 घायल

ईद से पहले इंडोनेशिया में ट्रेन-कार की टक्कर में 04 लोगों की मौत, 03 घायल

27 Mar 2025 | 10:16 AM

जकार्ता, 27 मार्च (वार्ता) इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सुकोहार्जो रीजेंसी में बुधवार को एक ट्रेन और कार में टक्कर होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

see more..