दुनियाPosted at: Mar 13 2025 6:01PM एक ही दिन में 118 अफगान शरणार्थी परिवार लौटे स्वदेशकाबुल, 13 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान और ईरान से अफगान शरणार्थियों की वापसी जारी है, बुधवार को एक ही दिन में कुल 118 परिवार पड़ोसी देशों से अपने वतन अफगानिस्तान लौटे।सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।कुल वापस लौटने वालों की संख्या का संकेत दिए बिना, सरकारी स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट ने कहा कि सभी वापस लौटने वालों को अपने प्रांतों के लिए रवाना होने से पहले सीमा पार बिंदुओं पर आवश्यक सहायता प्रदान की गई थी।पाकिस्तान और ईरान द्वारा अपनी धरती पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को निर्वासित करने के निर्णय के बाद से, हर दिन सैकड़ों अफगान अपने वतन लौट रहे हैं।पिछले एक साल में पाकिस्तान और ईरान से कथित तौर पर 12 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी अपने वतन लौट आए हैं, जबकि लगभग 60 लाख अफगान शरणार्थी, जिनमें से अधिकांश पड़ोसी देशों में रह रहे हैं, अभी भी वापस नहीं लौटे हैं।सोनिया,आशावार्ता