Tuesday, Mar 25 2025 | Time 08:35 Hrs(IST)
दुनिया


चुनाव कराने, अल्पसंख्यकों पर नई दिल्ली की टिप्पणियां 'अनुचित' :ढाका

ढाका, 13 मार्च (वार्ता) बंगलादेश ने चुनाव कराने, समग्र कानून और व्यवस्था की स्थिति और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की स्थिति के बारे में नई दिल्ली की हालिया टिप्पणियों को “अनुचित” और दूसरे देश के घरेलू मामलों में “हस्तक्षेप” के बराबर बताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने मंत्रालय की साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि बंगलादेश ने 7 मार्च को भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया है।
बंगलादेश के दैनिक समाचार पत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा, “ बंगलादेश का दृढ़ विश्वास है कि ये मुद्दे पूरी तरह से उसके आंतरिक मामले हैं और ऐसी टिप्पणियां अनुचित हैं और दूसरे देश के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप के बराबर हैं।”
श्री आलम जो मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति विंग के निदेशक के रूप में भी काम करते हैं, ने कहा कि नई दिल्ली की टिप्पणियां भ्रामक थीं और “जमीनी वास्तविकता को नहीं दर्शाती हैं।”
सैनी
वार्ता
More News
भारत ने अभी तक बैंकॉक में यूनुस-मोदी बैठक के लिए ढाका के अनुरोध का जवाब नहीं दिया

भारत ने अभी तक बैंकॉक में यूनुस-मोदी बैठक के लिए ढाका के अनुरोध का जवाब नहीं दिया

25 Mar 2025 | 8:31 AM

ढाका, 24 मार्च (वार्ता) भारत ने अगले महीने की शुरूआत में बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बैठक के लिए ढाका के अनुरोध पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

see more..