Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:47 Hrs(IST)
दुनिया


तुर्की ने गाजा में इजरायल के जमीनी हमलों को तुरंत रोकने की मांग की

अंकारा, 19 मई (वार्ता) तुर्की ने गाजा में इजरायल के तीव्र जमीनी अभियान की कड़ी निंदा करते हुए इसे तत्काल रोकने और घेराव किए गए क्षेत्र में शीघ्र मानवीय सहायता पहुंचाए जाने का आह्वान किया है।
तुर्की के विदेश मंत्रालय के आज यहां जारी एक बयान के मुताबिक “ ऐसे समय में जब वार्ता चल रही है, गाजा में इजरायल का व्यापक जमीनी अभियान शांति और स्थिरता प्राप्त करने के सभी प्रयासों को कमजोर करता है। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रदर्शित किया है कि इजरायल स्थायी शांति प्राप्त करने का इरादा नहीं रखता है”
मंत्रालय ने सभी सैन्य अभियानों को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराते हुए गाजा में मानवीय सहायता भेजे जाने और तत्काल युद्ध विराम घोषित करने का आग्रह किया। बयान में तुर्की ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इसे और आगे बढ़ने से रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का आहवान किया।
बयान में कहा गया है “ क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए इजरायल के खिलाफ प्रभावी और निर्णायक कदम उठाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपने कानूनी और मानवीय दायित्वों के अनुरूप कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।”
बयान में कहा गया है कि जब वार्ताए जारी है तब इजरायल की गाजा में जमीनीस्तर पर की गई इस तरह की व्यापक कार्रवाई शांति और स्थिरता के सभी प्रयासों को कमजाेर बनाती है। यह एक बार फिर यह दर्शाता है कि इजरायल क्षेत्र में चिरस्थायी शांति का इच्छुक नहीं है।
मंत्रालय ने गाजा में सभी सैन्य अभियानों को तुरंत समाप्त कर संघर्षविराम लागू करने और वहां मानवीय सहायता पहुंचाए जाने के अपने आहवान को फिर दाेहराया। बयान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया गया है कि वे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायल के खिलाफ प्रभावी एवं कड़े कदम उठाए। बयान के अनुसार “ हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आहवान करते हैं कि वे अपने वैधानिक एवं मानवीय दायित्व के आधार पर कार्रवाई करें”।
नवनी. अशोक
वार्ता
More News
शांतिपूर्ण दुनिया के लिए अभी उठाएं कदम: गुटेरेस

शांतिपूर्ण दुनिया के लिए अभी उठाएं कदम: गुटेरेस

14 Jun 2025 | 7:33 PM

संयुक्तराष्ट्र , 14 जून (वार्ता) संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के लिए अपने संदेश में दुनिया के लोगों से शांति के लिए अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए ‘ शांतिपूर्ण दुनिया के लिए अभी उठाएं कदम” का नारा दिया है।

see more..