दुनियाPosted at: Jul 6 2025 1:17AM जाम्बिया में एक बस के ट्रेन की चपेट में आने से सात लोगों की मौतलुसाका 05 जुलाई (वार्ता) उत्तरी जाम्बिया के मपिका जिले में एक बस के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उप प्रवक्ता गॉडफ्रे चिलाबी ने कहा कि दुर्घटना आज तड़के रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। उन्होंने एक बयान में कहा कि मिनी बस चला रहा चालक रेलवे क्रॉसिंग पर बस को रोकने में विफल रहा और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे बस चालक समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, ''मामले की जांच जारी है। हम सभी मोटर चालकों और सड़क पर चलने वाले लोगों से रेलवे ट्रैक के पास सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं।''जांगिड़वार्ता/शिन्हुआ