Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:56 Hrs(IST)
राज्य


अचानक बेरीकैडिंग तोड़ कर भीड़ आयी और संगम तट पर सो रहे लोगों को रौंद गयी

अचानक बेरीकैडिंग तोड़ कर भीड़ आयी और संगम तट पर सो रहे लोगों को रौंद गयी

महाकुंभनगर, 29 जनवरी (वार्ता) मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के साथ अखाड़ों में साधु संतों के दर्शन की आस लिये संगम तट पर सो रहे श्रद्धालुओं को मंगलवार देर रात बैरीकेडिंग तोड़ कर आयी भीड़ ने रौंद दिया।

इस हादसे में बाल बाल सकुशल बचे श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र से निकलने के दौरान यह वृतांत सुनाया। संगम क्षेत्र में इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी कोलकाता से आई कृष्णा प्रसाद ने बताया कि संगम तट पर लोग सुबह होने की प्रतीक्षा में लेटे थे। तभी लोगों की भीड़ अखाड़ों के “अमृत स्नान” के लिए बने बैरिकेट को तोड़ते हुए घाट की तरफ बढ़ी और घाट पर लेटे श्रद्धालु भीड़ की चपेट में आ गए।

बरेली से आई पूर्व शिक्षिका सुमन सिंह ने कहा, “भाग्य भाग्य की बात है, ऐसा अवसर सभी को नहीं मिलता। इसीलिए हम गंगा माइया में स्नान करने पहुंची हूं। ऐसी अनहोनी की किसी ने कल्पना तक नहीं किया था , लगत है गंगा मइया को यही मंजूर था। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। पता नहीं किसकी गलती की सजा इन लोगों को मिली।”

जयपुर के बाडमेर निवसी सज्जन पुरखोलिया ने सेक्टर दो में बने मीडिया शिविर के सामने से जाते समय बातचीत में बताया कि 144 साल बाद यह पुण्य स्नान का अवसर है जिसे कोई भी गंवाना नहीं चाहता। यही वजह है कि देश दुनिया से लोग संगम के किनारे खुले आसमान के नीचे डेरा डालकर पड़े थे। तभी बैरिकेड तोड़कर आए जनसैलाब के नीचे वे दब गए। यह हमारा सौभाग्य था कि हम और हमारे साथ आए पांच लोग किसी तरह बच गए।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फैले जूते चप्पल और लोगों के कपड़े घटना की कहानी बयां कर रहे हैं। घटना में कई महिलाओं समेत अनेक लोग घायल हो गए जिन्हें सुरक्षाकर्मी एंबुलेंस से अस्पताल ले गये हैं।

उन्होंने कहा, “अखाड़ों के नागा सन्यासियों का दर्शन करने की अभिलाषा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर डटे रहे। मुझे लगता है कि बहुत भाग्यशाली हैं वे लोग जो गंगा के तट पर आकर मोक्ष को प्राप्त करते हैं।”

जिला प्रशासन को करोड़ों की भीड़ से हादसा होने की संभावना का अंदेशा पहले ही हो गया था। यही वजह है कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने छोटे लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए कहा, “सभी श्रद्धालु सुन लें..यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, वो खोवत है। उठिए उठिए और स्नान करिए। आपके सुरक्षित रहने के लिए यह जरूरी है। बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत स्नान कर लेना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठें.. उठें.. उठें और स्नान करके वापस जाएं।”

इस बीच मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है।

दिनेश प्रदीप

वार्ता

More News
दिया कुमारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड के निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी

दिया कुमारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पचपदरा-बागुंडी खण्ड के निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी

26 Mar 2025 | 12:47 AM

बालोतरा, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को बालोतरा जिले में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 के पचपदरा बागुंडी खण्ड का निरीक्षण किया और इस दौरान काम की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार, अधीक्षण अभियंता एवं अधीशाषी अभियंता एनएच वृत जोधपुर को नोटिस देने के निर्देश दिए।

see more..
शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

शाह ने ट्वीट में एआईएडीएमके-भाजपा संबंधों के पुनर्जीवन का दिया संकेत

26 Mar 2025 | 12:32 AM

चेन्नई, 25 मार्च (वार्ता) एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

see more..
अभय चौटाला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामपाल माजरा बने प्रदेशअध्यक्ष

अभय चौटाला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामपाल माजरा बने प्रदेशअध्यक्ष

26 Mar 2025 | 12:24 AM

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) अभय सिंह चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं और हरियाणा की कमान रामपाल माजरा को सौंपी गई है।

see more..
पटेल ने जीएआरसी की वेबसाइट को किया लॉन्च

पटेल ने जीएआरसी की वेबसाइट को किया लॉन्च

26 Mar 2025 | 12:00 AM

गांधीनगर, 25 मार्च (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात प्रशासनिक सुधार आयोग (जीएआरसी) की नई वेबसाइट लॉन्च की है।

see more..