राज्यPosted at: May 12 2025 11:41PM सनी जोसेफ ने केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
तिरुवनंतपुरम 12 मई (वार्ता) केरल में पेरावूर के विधायक एडवोकेट सनी जोसेफ ने सोमवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।
कांग्रेस पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष एवं कन्नूर से सांसद के सुधाकरन ने औपचारिक रूप से सनी जोसेफ को कार्यभार सौंपा। अट्टिंगल लोकसभा सदस्य अदूर प्रकाश ने कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक का कार्यभार संभाला।
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल के प्रभारी एआईसीसी महासचिव वीडी सतीसन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला और कोडिकुन्निल सुरेश भी समारोह में शामिल हुए।
वहीं पी.सी. विष्णुनाथ, ए.पी. अनिल कुमार और शफ़ी परम्बिल ने केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी कार्यभार संभाला।
श्री सनी जोसेफ मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संजय अशोक
वार्ता