Wednesday, Jun 18 2025 | Time 12:18 Hrs(IST)
खेल


सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

हैदराबाद 05 अप्रैल (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कमिंस ने कहा कि टीमे दो बदालव है। मयंक अग्रवाल बीमार है उनकी जगह नितीश रेड्डी खेलेंगे तथा टी नटराजन की टीम में वापसी हुई है।

चेन्नई सुपर किंंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टीम में तीन बदलाव हैं। उन्होंने कहा कि मुस्तफिजुर और पथिराना की जगह मोईन अली, महेश थीक्षाना आए और मुकेश चौधरी को टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्‍य रहाणे, शिवम दुबे, डैरिल मिचेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा और दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्‍लासन (विकेटकीपर), अब्‍दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्‍वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।

राम

वार्ता

More News
भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

17 Jun 2025 | 11:33 PM

लंदन, 17 जून (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम को मंगलवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के मैच में अर्जेंटीना से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

see more..
रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

17 Jun 2025 | 11:33 PM

ग्लासगो 17 जून (वार्ता) संदीप लामिछाने (चार विकेट), दीपेंद्र सिंह ऐरी और करण केसी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुशल भुर्तेल (30) रन की जूझारू पारियों की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।

see more..