Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:08 Hrs(IST)
खेल


सुरुचि इंदर सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में फिर से जीता सोना

सुरुचि इंदर सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में फिर से जीता सोना

म्यूनिख, 14 जून (वार्ता) भारत की किशोर निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा। इस सत्र में उन्होंने अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता और इस वर्ष इस स्पर्धा में अजेय रहीं।

इससे पहले ब्यूनस आयर्स और लीमा में जीत दर्ज करने वाली सुरुचि ने फ्रांस की ओलंपिक रजत पदक विजेता कैमिली जेड्रेजेवस्की और चीन की याओ कियानक्सुन पर जीत दर्ज करके एक और उपलब्धि अपने नाम की। याओ ने इससे पहले 589 अंकों के साथ जूनियर क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।

म्यूनिख में 17 वर्षीय भारतीय निशानेबाज के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उन्हें कई स्पर्धाओं में पांचवां विश्व कप पदक दिलाया, जिसमें पेरू में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और अर्जेंटीना में कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही सुरुचि अब हर उस विश्व कप इवेंट में पोडियम पर पहुंच गई हैं, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया है और खुद को वैश्विक शूटिंग में उभरते सितारों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुरुचि जेड्रेजेव्स्की से 1.5 अंक पीछे थीं, लेकिन अंतिम दो शॉट में उन्होंने शानदार 10.5 अंक बनाए और अंततः फ्रांसीसी शूटर को पछाड़कर 241.7 के मुकाबले 241.9 अंक हासिल किए। इससे पहले एलिमिनेशन में, तुर्की की सेवल इलायडा तारहान ने बढ़त बनाई थी, लेकिन कम स्कोर वाली सीरीज ने उनकी चुनौती को पटरी से उतार दिया।

चीन की याओ ने मजबूत शुरुआत के बावजूद पेनल्टीमेट राउंड में मामूली अंतर से चूकने के बाद कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में, टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता जीन क्विकैम्पोइक्स ने अपना सातवां आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण जीतकर अपनी श्रेष्ठता की पुष्टि की।

उन्होंने जर्मनी के फ्लोरियन पीटर को 40 में से 35 अंक से हराया। पीटर ने 32 अंक बनाए, जबकि उनके हमवतन इमैनुएल म्यूलर ने शूट-ऑफ में फ्रांस के क्लेमेंट बेसागेट को पछाड़कर कांस्य पदक जीता ,जो उनका पहला विश्व कप पदक था।

प्रदीप

वार्ता