राज्यPosted at: Feb 8 2025 7:33PM एलओसी पर संदिग्ध आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर की फायरिंग, सेना ने की जवाबी कार्रवाई
जम्मू, 08 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को भारतीय जवानों ने संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने राजौरी में एलओसी पर गश्ती दल पर कुछ राउंड फायरिंग की।
उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।' उन्होंने बताया कि अपनी तरफ से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि 4-5 फरवरी की दरमियानी रात को एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया था, जब पुंछ जिले के मेंढर इलाके में कृष्णा घाटी सेक्टर के बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह के मारे जाने की आशंका थी।
सैनी अशोक
वार्ता