Friday, Jul 18 2025 | Time 19:46 Hrs(IST)
भारत


जनता को भ्रमित कर रहे हैं तेजस्वी यादव: राजीव रंजन

जनता को भ्रमित कर रहे हैं तेजस्वी यादव: राजीव रंजन

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान आरक्षण के लिए कोई प्रावधान नहीं किये गये।

जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि नीतीश सरकार द्वारा कराये गये जाति सर्वेक्षण पर सवाल उठाकर श्री तेजस्वी यादव जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान पिछड़ों, वंचितों और महिलाओं को उनके अधिकार देने के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये। उन्हाेंने कहा कि लालू सरकार और राबडी देवी सरकार ने इन वर्गों को आरक्षण देने के लिए कोई प्रावधान नहीं किये। वर्ष 1990 से वर्ष 2005 तक राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी और इस दौरान पंचायतीराज या अन्य संस्थानों तथा नौकरियों में महिलाओं, वंचितों और पिछड़ों वर्ग के लिए आरक्षण के प्रावधान नहीं किये गये। हालांकि संविधान इसकी शक्ति राज्य सरकारों को देता है।

जनता दल यूनाईटेड के प्रवक्ता ने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण नीतीश सरकार ने कराया है और भविष्य की नीतियों में इसका प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री तेजस्वी यादव को प्रक्रियाओं की जानकारी होने चाहिए। इसके लिए कानून बनाने की आवश्कता पड़ेगी और इसके लिए उचित समय पर कदम उठायें जाएगें। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में विकास के काम कर रही है और समग्र विकास के लिए जातिगत सर्वेक्षण कराया गया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव को जातिगत सर्वेक्षण और आरक्षण पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

सत्या, उप्रेती

वार्ता