खेलPosted at: Feb 25 2025 9:36PM मोटापे के खिलाफ लड़ाई में शामिल करने के लिये मोदी की शुक्रगुजार: चानू

नई दिल्ली 25 फरवरी (वार्ता) टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में रजत पदक विजेता सैखोम मीराबाई चानू मोटापे के खिलाफ लड़ाई में जागरुकता फैलाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नामित किये जाने से बेहद उत्साहित हैं।
उन्होने कहा कि दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने से पूरे देश में एक बड़ा बदलाव आ सकता है और हमें फिट इंडिया बनाने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।
चानू ने एक्स के जरिये अपनी भावना का इजहार करते हुये कहा “ मोटापे के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नामित किए जाने से उत्साहित हूं। हमारे दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने से पूरे देश में एक बड़ा बदलाव आ सकता है और हमें फिट इंडिया बनाने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।”
गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे की समस्या पर अपने विचार रखते हुये कहा था कि नियमित दिनचर्या और खान पान से मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है। अगर हम अपने खाने में तेल का इस्तेमाल कम करेंगे तो इससे मोटापे की समस्या से निजात मिल सकती है। उन्होने कहा था कि वह दस लोगों को मोटापे के खिलाफ जागरुकता के लिये नामित करेंगे और उम्मीद करेंगे कि उन दस में प्रत्येक व्यक्ति अगले दस लोगों को मोटापे के प्रति जागरुक करेगा और हम फिट इंडिया के सपने काे साकार करेंगे।
प्रदीप
वार्ता