मनोरंजनPosted at: Apr 15 2025 8:58PM सलमान को धमकी देने वाले आरोपी मानसिक रुप से अस्थिर:पुलिस

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान को कथित रुप से धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपी मानसिक रुप से अस्थिर है।
पुलिस ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने धमकी भरा संदेश मिलने के बाद गुजरात के वडाेदरा से मयंक पांड्या (26) को हिरासत में लिया। आरोपी ने सलमान को वॉट्सअप के जरिए कथित रुप से जान से मारने की धमकी दी थी।
अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति मानसिक रुप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि पांड्या ने मुंबई यातायात पुलिस के वॉट्स्अप हेल्पलाइन पर भेजे धमकी भरे संदेश में कहा ‘हम तुम्हारे घर में घुसेगें और तुम्हें मार देंगे’ और कहा कि सलमान खान की कार में भी बम लगा दिया गया है।
संदेश में बिश्नोई गैंग के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। लेकिन इससे पहले सलमान में मिली धमकियों में भी कथित रुप से इसी तरह की भाषा काम में ली गयी थी।
सलमान मुंबई के बांद्रा में अपने परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रॉडार पर हैं।
सलमान को पिछले दो वर्षो में इसी तरह की पांचवी बार धमकी मिली है। पिछले साल बिश्नोई गैंग के शूटरों ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी उसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।
जांगिड़.संजय
वार्ता