नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) राजधानी में गुजरे जमाने की दुर्लभ कारों की बहुप्रतीक्षित ‘ द स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक’ कार रैली का 58वां संस्करण इस बार दो मार्च को होने जा रहा है।
इस विंटेज कार रैली में दुर्लभ वाहनों के शौकीन लोग, मोटर वाहन इतिहास के प्रेमी और विंटेज और क्लासिक कारों का संग्रह रखने वाले पूरी शानो-शौकत और जोशोखरोश से शामिल होते हैं।
आयोजकों की ओर से उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस बार ‘द स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली’ के लिये प्रतिभागी वाहनों की प्री-जजिंग (निर्णय पूर्व जांच परख) नयी दिल्ली में बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में 28 फरवरी
को अपराह्न 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और एक मार्च को पूर्वाह्न 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जायेगी।
रैली के कार्यक्रम दो मार्च को पूर्वाह्न 10:00 बजे बाराखंभा रोड स्थित द स्टेट्समैन हाउस पर भव्य ध्वजारोहण-समारोह के साथ शुरू होगा। खूबसूरती से संभाल एवं सहेज कर रखी गयी पुरानी और क्लासिक कारों का काफिला वहां से निकलेगा। ये विंटेज और क्लासिकल कारें दर्शकों को लुभाते, चकित और मंत्रमुग्ध करते शहर के प्रतिष्ठित स्थलों से होते हुए मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट पर जमा होंगी। वहां अपराह्न तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ रैली का समापन होगा।
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार “इस रैली के माध्यम से विजेताओं को वाहनों की पुरानी विरासत को संरक्षित करने के उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया जाता है।”
विजेताओं का कालातीत हो चुकी उनकी मशीनों की बेहतरीन रख रखाव के जरिए चालू हाल में बनाए रखने और उनकी मौलिकता और कलात्मक शोभा के संरक्षण मान्यता देने के लिए उन्हें पुरस्कार दिये जायेंगे।
रैली में भाग लेने वाली कारों को चार श्रेणियों - विंटेज कारें, क्लासिक कारें, विश्व युद्ध के बाद की कारें और अन्य कारों की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इन सभी श्रेणियों के वाहन मिल कर पूरी इस रैली को ऐतिहासिक रूप से विविध और रोमांचक बनाती हैं।
स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली दशकों से वाहन उद्योग के समृद्ध इतिहास का एक प्रतिष्ठित वार्षिक उत्सव बन गया है, जिसका विंटेज कार प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह कार्यक्रम पुरानी कारों का संग्रह करने वाले, उनके प्रति उत्साही लोगों और दर्शकों को समान रूप से आकर्षित करता आ रहा है।
आयोजकों के अनुसार 2025 का संस्करण इस रैली की पुरानी परम्पराओं को निभाने वाला है। यह दिल्ली की सड़कों पर कुछ बेहतरीन विंटेज कारों की झांकियों के माध्यम से दर्शकों और प्रतिभागियों को पुरानी स्मृतियों की यात्रा पर ले जायेगा।
मनोहर.श्रवण
वार्ता