नयी दिल्ली, 17 मई (वार्ता) दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शनिवार को कहा कि राजधानी के चालीस गांव अब शहरी क्षेत्र बनेंगे और लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री पूरी तरह मुफ्त होगी।
श्री सिंह ने आज यहां दौलतपुर गांव किसानों का अनशन खत्म कराकर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “दौलतपुर गाँव में देहात की कुछ माँगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान भाईयों का अनशन खत्म कराकर उन्हें भरोसा दिलाया उनकी मांगों के लिए हरसंभव समाधान का प्रयास करूंगा।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार जल्द ही मास्टर प्लान 2041 को लागू करने जा रही है और दिल्ली के 40 गांव अब शहरी क्षेत्र बनेंगे, लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री भी पूरी तरह मुफ्त होगी।”
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिस प्रकार नई दिल्ली के इलाके में विकास होता है उसी प्रकार दिल्ली देहात के इलाके में भी विकास हो। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और न ही इच्छाशक्ति की कमी है।
आजाद, उप्रेती
वार्ता